Comm & IT Minister Ravi Shankar Prasad launches .Bharat Domain (Hindi)

The government on Wednesday launched the Hindi domain name .bharat (.भारत) domain name in devanagari script covering eight languages including Hindi, Konkani and Marathi.


भारतीय भाषाओं में इंटरनेट डोमेन की कल नई दिल्ली में शुरूआत करते हुये संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया हिन्दुस्तान को बदलने का प्रयास है। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया, सी डैक. और इंडियन रजिस्टी फार इंटरनेट नेम्स एंड नंबर्स ने मिलकर भारतीय भाषाओं में डोमेन पंजीकरण शुरू किया है। इसके तहत डाट भारत डोमेन से वेबसाइट पंजीयन कराया जा सकता है और इस डोमेन के जरिये वेबसाइट सीधे क्षेत्रीय भाषाओं में खुलेगी। अभी यह हिन्दी, बोडो, डोगरी, कोंकणी,मैथिली, मराठी, नेपाली और सिंधी में उपलब्ध होगा लेकिन जल्द ही बंगाली, तेलुगु, गुजराती, उर्दू, तमिल और पंजाबी में भी शुरू किया जाएगा।
No comments :

No comments :

Post a Comment